Published :
Follow Us
Rajashtan CHO Admit Card 2025

Rajashtan NHM CHO Admit Card 2025: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RMSSB)के द्वारा आयोजित परीक्षा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) का आयोजन 8 जून 2025 को सुबह 9:30 बजे से 12:00 तक किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिये आवेदन किया है, वो अपना Rajasthan CHO एडमिट कार्ड 4 जून 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या 2634 निर्धारित की गयी है। Rajasthan CHO Admit Card 4 जून 2025 को जारी हो जाने के बाद सभी विद्यार्थी की राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट या फिर SSO portal पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डॉउनलोड करने की सारी विधि और महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए गए है।

Rajasthan CHO Admit Card 2025 Download: Highlights

Name Of Exam Rajasthan CHO Exam 2025
Board Name Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Total Post Number2634
Exam Mod Offline
Admit Card releasing 4 june 2025
Official Website rssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan CHO Exam Date And Time 2025

Rajasthan Community Health Officer 2025 भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के द्वारा 8 जून 2025 को सुबह 9:30 बजे से 12:00 तक किया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण विवरण आपको अपने प्रवेश पत्र पर मिल जायेगा।

Exam Name Exam Date Exam TIme
Rajasthan Community Health Officer8 june 20259:30 AM to 12:00

राजस्थान CHO एडमिट कार्ड कैसे करे डाउनलोड ?

Rajasthan CHO Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए यह सम्पूर्ण विधि दी गयी है जिसके माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो –

CHO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RMSSB) की ऑफिसियल वेबसाइट Recruitment.rajasthan.gov.in पर जाये ,

  1. नया पेज ओपन होने के बाद Admit Card पर क्लिक करे,
  2. अब दिए गए विकल्पों में से Rajasthan Community Health Officer (2025) को चुनें और क्लिक करे,
  3. नया पेज खुलने के बाद अपना Application number, जन्म तिथि और कैप्चा कोड ध्यानपूर्वक दर्ज करे,
  4. अब Get Admit Card पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करे,

Rjashtan CHO Admit Card अपनी SSO ID के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan CHO Exam guidelines

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) की परीक्षा में बैठने से पहले किन इन बातो का रखे ध्यान :-

  • उम्मीदवार को परीक्षा केंन्द्र पर निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी जिसके कारन अभ्यर्थी परीक्षा वंचित भी हो सकता है जिसकी जिम्मेवारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
  • Documents– अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में अपना फोटो सहित वैध आईडी प्रूफ, दो रंगीन और एक ब्लैक इन वाइट फोटो साथ रखना अनिवार्य है।
  • Qualification– इस परीक्षा को देने के लिए सभी अभ्यर्थी पात्र है जिन्होंने अपनी अंडर ग्रेजुएशन डिग्री या फिर बीएएमएस डिग्री।
  • अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान रखना होगा की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर का अंक काट लिया जायेगा

Importent Link

Admit Card Direct link
Download Admit on SSO Portalssorajasthangov.com

Leave a Comment