Published :
Follow Us
Rajasthan BSTC Admit Card 2025

Rajasthan BSTC Admit Card 2025 जारी : राजस्थान Pre D.El.Ed (BSTC) परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा 1 जून 2025 को किया जायेगा, परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभयर्थियो का अपनी होने वाली परीक्षा का काफी समय से इंतजार है जिस से की अभ्यर्थी राजस्थान Pre D.El.Ed (BSTC) पाठ्यक्रम में चयनित होकर अपनी आगे की पढ़ाई को बखूबी जोर शोर से कर सकेे।

राजस्थान BSTC 2025 Admit Card आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जारी किये जायेंगे। डाउनलोड करने की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए गए है। अभ्यर्थियों को यह भी बता दे की इस वर्ष 5 लाख परीक्षा में आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे से 70 प्रतिशत महिला और बाकि पुरुष वर्ग शामिल हैे।

Pre D.El.Ed Admit Card 2025 : Highlight

Name Of Exam Pre D. El. Ed. Examination 2024
Organized by Vardhaman Mahavir Open University (VMOU)
Exam Mode Offline
StateRajasthan
BSTC Exam Date 1 June 2025
BSTC Admit Card Release date 25 may 2025
BSTC 2025 Official Website predeledraj2025.in

Rajasthan Pre D.El.Ed 2025 Exam Date

आपको बता दे की राजस्थान BSTC 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल तक एक्सेप्ट किये गए जिसमे वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) के ऑफिसियल डाटा के अनुसार 5 लाख फॉर्म एक्सेप्टेड थे।

पिछले साल बीएसटीसी परीक्षा के लिए 6.7 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। Pre D.El.Ed (BSTC) परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार BSTC 2025 की आन्सर की 5 जून 2025 तक जारी की जाएगी। अंसार कि पर आपत्ति शुल्क के साथ 5 से 9 जून तक दर्ज की जायेगी, इसके बाद आपत्तियो की जांच करके 12 जून 2025 को final आंसर कि जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने छः दिन बाद 18 जून 2025 को BSTC 2025 का रिजल्ट घोषित किया जायेगा।

BSTC 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान BSTC 2025 का एडमिट कार्ड 25 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जारी किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डॉउनलोड करना है वो निम्न प्रकार से कर सकता है।

  1. सबसे पहले Rajasthan BSTC 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाये,
  2. वेबसाइट पर आपको Rajasthan BSTC Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करे,
  3. यहां आप अपना एप्लिकेशन नंबर दर्ज करके अपना Admit Card प्राप्त कर सकते है।
  4. एडमिट कार्ड का प्रिंट निकल ले इसकी एक से जयदा प्रतिया निकल ले।

BSTC 2025 परीक्षा में किन-किन बातो का रखे ध्यान?

  • अभ्यर्थी को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र पर निर्धारित समय अर्थार्थ परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य है अन्यथा अभ्यर्थी सेंटर में आने की अनुमति से वंचित कर दिया जाएगा।
  • को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है,
  • अपने साथ वैध फोटो आईडी प्रूफ और दो नवीनतम फोटो लेकर जाना होगा,
  • परीक्षा केंद्र में आपको सिंपल टी-शर्ट और लोअर में आना है, ओएमआर में नीला या फिर काले पेन से ओएमआर भरी जाएगी
  • परीक्षा केंद्र में कोई भी आवंछित वास्तु या गैजेट न लेकर जाए।
  • परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थी अपना बुकलेट और प्रश्न पत्र ले जा सकते है।

Pre D.El.Ed (BSTC) Admit Card Link

Admit Card Activet on 25 may 2025
Pre D.El.Ed Official Website predeledraj2025.in
Join us whatsapp

Leave a Comment